
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) क्लासिक कॉमेडी की दुनिया से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अमेरिकी अभिनेता, लेखक और कॉमेडियन डेविड केचम का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10 अगस्त 2025 को अंतिम सांस ली।
डेविड केचम 1960 के दशक में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनोखी अदायगी के लिए पहचाने गए। मशहूर टीवी शो ‘गेट स्मार्ट’ में एजेंट 13 का उनका किरदार घर-घर लोकप्रिय हुआ। शो में उनका मेलबॉक्स, कूड़ेदान या वॉशिंग मशीन जैसी अजीब जगहों में छुपकर अचानक बाहर निकलने का अंदाज़ दर्शकों के बीच लंबे समय तक चर्चा में रहा।
प्रारंभिक जीवन और टीवी करियर
डेविड केचम का जन्म 4 फरवरी 1928 को अमेरिका के क्विंसी शहर में हुआ था। शुरुआती दिनों में वे एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन पढ़ाई के दौरान अभिनय की ओर आकर्षित हुए और मनोरंजन जगत का हिस्सा बन गए।
उनका टीवी करियर ‘आई एम डिकेंस, हीज़ फ़ेंस्टर’ जैसे शो से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘द सिक्स मिलियन डॉलर मैन’, ‘मैश’, ‘पेटिकोट जंक्शन’ और ‘द एंडी ग्रिफ़िथ शो’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के लिए बतौर लेखक भी काम किया।
फ़िल्मी करियर
साल 1979 के बाद केचम ने फिल्मों की ओर रुख किया। उन्होंने ‘लव एट फ़र्स्ट बाइट’, बारबरा स्ट्रीसैंड की कॉमेडी ‘द मेन इवेंट’ और ‘द नॉर्थ एवेन्यू इरेगुलर्स’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद वे ‘यंग डॉक्टर्स इन लव’ और ‘द अदर सिस्टर’ में भी नज़र आए।
कॉमेडी के अलावा उन्होंने ‘लॉन्ग-प्लेइंग टंग ऑफ़ डेव केचम’ नाम से एक एल्बम भी जारी किया, जिसे कॉमेडी प्रेमियों ने खूब सराहा।
परिवार
डेविड केचम के परिवार में उनकी लगभग 70 वर्षों से जीवनसंगिनी, दो बेटियां, तीन पोते-पोतियां और एक परपोता है।
यादें और विरासत
डेविड केचम ने अपने अभिनय और लेखन के जरिए कॉमेडी की दुनिया में एक खास छाप छोड़ी। उनके अनोखे अंदाज़, सहज अभिनय और हास्यपूर्ण लेखन ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया।
आज भी उनकी प्रस्तुतियां कॉमेडी जगत के लिए प्रेरणा हैं और दर्शक उन्हें हमेशा याद करेंगे।