मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) घाटकोपर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की ओर से महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नवरंग हॉल, रेलवे पुलिस कॉलोनी घाटकोपर पूर्व में एक कार्यक्रम “मतदाता जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया। “आइए एक जागरूक मतदाता बनें” और “मतदाता राजा तुम जागरूक हो लोकतंत्र का तुम धागा हो इस सुविचार के तहत मतदाताओं को विशेषकर महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेक लोगों ने मतदान प्रतिनिधि के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग करना चाहिए,संविधान द्वारा प्रदत्त इस अधिकार का प्रयोग करें। मेयर पुरस्कार विजेता योगिनी भोसले, बर्वे नगर म्युनिसिपल मराठी स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका वोट क्यों? पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महिलाओं को इसकी जानकारी दी । विशेषज्ञ परामर्शदाता ज्योति दीपक निचित ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बनाए रखा जाए और मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन कैसे बनाए रखा जाए, इस पर मार्गदर्शन दिया।तहसीलदार प्रियंका देवरे ने शपथ दिलाई कि हम सभी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में गणेश संस्थान घाटकोपर द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को संतरा, मोसम्बी, केला आदि पौष्टिक आहार दिया गया। हाइजीन एंड हेल्थकेयर फाउंडेशन की ओर से उपस्थित सभी महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई और डॉक्टर ने उन्हें लेवल बढ़ाने के निर्देश दिये। मालाबार ज्वेलर्स द्वारा उपस्थित महिलाओं के लिए एक लकी ड्रा निकाला गया जिसमें तीन विजेताओं को फ्राइंग पैन, कुकर और अन्य घरेलू सामान दिए गए।
उपस्थित महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर, पोल आधारित क्विज जैसे विभिन्न खेल आयोजित किये गये। कार्यक्रम की योजना संबंधित वार्ड के मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी समीर शिरकंडे, चंदा भटकर, निर्मला सरोदे और योगिनी भोसले द्वारा अच्छी तरह से बनाई गई थी। वार्ड में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और महिलाओं को आगे आकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु यह कार्यक्रम चलाया गया। तहसीलदार प्रियंका देवरे ने कहा कि महिलाओं की सहज प्रतिक्रिया से कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल रहा।
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।क्रिसमस और नववर्ष के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कुशीनगर जनपद…
25 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि वह दर्पण है जिसमें सत्ता, साधना, विज्ञान, संस्कृति…
🔯 25 दिसंबर 2025 का आज का राशिफल: मेष से मीन तक भविष्यफल, जानिए करियर-धन-रिलेशनशिप…
जब भगवान बोलते नहीं, तब भी संसार सुनता है।जब वे हस्तक्षेप नहीं करते, तब भी…
छोटे साहबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है व सिर…
नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…