Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइक व ट्रैक्टर में टक्कर एक की हालत नाजुक तीन गम्भीर रूप...

बाइक व ट्रैक्टर में टक्कर एक की हालत नाजुक तीन गम्भीर रूप से घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिहींपुरवा नगर क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित ममता रानी इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार सभी लोग गिरकर घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के द्वारा मौके पुलिस टीम भेजकर पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी मोतीपुर एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया। मौके से ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार हो गया है। सड़क हादसे में घायलों के नाम में गोपाल उम्र 40 वर्ष, गोविंद उम्र 35 वर्ष,गीता उम्र 30 वर्ष, अन्नू उम्र 10 वर्ष निवासीगण महबूबनगर शामिल हैं। सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में मेरे पत्रकार धीरेन्द्र ने जब थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।अभी कोई तहरीर नहीं आई है।तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments