
मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में कोविड की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खुद को हाई अलर्ट पर रखा है।सीएमओ डॉक्टर विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सालयों को कोविड संबंधी अलर्ट जारी कर चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। कोविड जांच के लिए पच्चीस हजार रैपिड टेस्ट किट मंगवा ली गई हैं। दो दिन के अंदर टेस्ट किट अस्पतालों को उपलब्ध करवा दी जाएगी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि अस्पतालों में कोविड संबंधी दवाओं की उपलब्धता और कुछ बेड हर स्वास्थ्य केंद्र पर रिजर्व रखने को भी कहा है।इसके अलावा प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले खांसी जुकाम के मरीजों को विशेष रूप से ट्रैक किया जाए। सीएमओ डॉक्टर मिश्रा के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे बहुत घबराने की जरुरत नहीं है। यह घातक भी नहीं है। अभी तक प्रदेश में कुल 30 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोई भी संक्रमित मरीज गंभीर हालत में नहीं है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए है। अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।वहीं ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुंह पर मास्क लगाने या मुंह को कपड़े से ढकने के निर्देश भी दिए गए हैं।
More Stories
एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह के नेतृत्व में शहर में निकली तिरंगा यात्रा
पूर्व विधायक श्री बाबू की 26वीं पुण्यतिथि मनी
बेटे ने सो रहे पिता की फावड़े से काट कर गर्दन की अलग