लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का दिन बेहद खास और व्यस्त कार्यक्रमों से भरा रहेगा। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अभियान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वकर्मा जयंती पर राज्य को बड़ी सौगात देंगे। वे “विश्वकर्मा एक्सपो-2025” का भव्य शुभारंभ करेंगे। यह एक्सपो 17 से 19 सितंबर तक चलेगा, जिसमें एमएसएमई (MSME) सेक्टर के लिए ₹1.32 लाख करोड़ का मेगा लोन पैकेज घोषित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/secretariat-of-lies-vs-struggle-journey-of-truth-the-game-of-truth-and-falsehood-in-the-mirror-of-politics/
मुख्यमंत्री ‘मिशन रोजगार’ के तहत कारीगरों और युवाओं को भी बड़ा तोहफ़ा देंगे।12,000 कारीगरों को टूलकिट्स वितरित की जाएंगी।111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
इसके अलावा शाम 4 बजे सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आज के कार्यक्रमों को लेकर राजधानी लखनऊ में उत्साह का माहौल है और सरकार का दावा है कि इन पहलों से महिलाओं, कारीगरों और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
EDIT INTO SEO FRIENDYL