प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर सीएम योगी का संबोधन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर सीएम योगी का संबोधन

ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखा भारत का साहस: मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे समय में काशी पधारे हैं जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति, संकल्प और साहस का परिचय देखा है। उन्होंने कहा,

“यह नया भारत है, जिसके पास पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दिलाने की क्षमता और हिम्मत दोनों है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रही है। यहां की सांस्कृतिक विरासत को संवारते हुए आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है, जो आने वाले समय में बनारस को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाएगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर शहर में उत्सव का माहौल रहा और जगह-जगह स्वागत व सजावट की गई।