Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedजन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, 645 करोड़ की विकास परियोजनाओं का...

जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, 645 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

मथुरा (राष्ट्र की परम्परा)। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मथुरा और ब्रज क्षेत्र के लिए 645 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 118 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसे मथुरावासियों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश से “गुलामी के अंश” को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने वहां 500 वर्षों के गुलामी के प्रतीक को हटाया और अब मथुरा में भी यही कार्य करेंगे।” उनका यह बयान लंबे समय से चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह विवाद की ओर इशारा माना जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड को तीर्थ स्थल के रूप में उनकी पौराणिक मान्यता के साथ पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह परिषद ब्रज क्षेत्र के समग्र विकास और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास, दोनों में ही दुनिया के लिए नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है।” उन्होंने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं और 5000 साल पुरानी पौराणिक धरोहर के संरक्षण हेतु आधुनिक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया।

सभा में मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। पूरा ब्रज क्षेत्र जन्माष्टमी के उल्लास और सीएम योगी के इस बड़े विकास पैकेज से गदगद दिखाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments