Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedगोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने निभाई परंपरा, नौ कन्याओं व बटुकों...

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने निभाई परंपरा, नौ कन्याओं व बटुकों का पूजन कर कराया प्रसाद

शारदीय नवरात्र की महानवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति का किया पूजन, स्वयं परोसा प्रसाद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।शारदीय नवरात्र की महानवमी पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मातृ शक्ति के सम्मान की परंपरा निभाई। गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं व बटुक भैरवों के पांव पखारे, पूजन किया, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।

पूजन के दौरान सीएम योगी ने छह माह की एक बच्ची के भी पांव धोकर उसका पूजन किया। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं को तिलक, माला व अभिषेक कर उन्हें ससम्मान भोजन कराया। वहीं हनुमानजी का वेश धारण किए एक नन्हे बालक को तिलक कर अंगवस्त्र व माला पहनाई।

भोजन कक्ष में मुख्यमंत्री ने स्वयं कन्याओं व बटुकों को मंदिर की रसोई में बना ताजा प्रसाद परोसा और बच्चों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान उनकी थालियों में प्रसाद की कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखते हुए उन्होंने मंदिर प्रबंधन को भी निर्देशित किया। अंत में सभी बालिकाओं और बटुकों को उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

महाराज जी (सीएम योगी) का प्यार व स्नेह पाकर बालिकाओं और बटुकों के चेहरे खिल उठे। गोरखनाथ मंदिर का यह वार्षिक आयोजन परंपरा, आस्था और मातृशक्ति के सम्मान का जीवंत उदाहरण बन गया।

ये भी पढ़ें –आज का इतिहास, डाक टिकट से वृद्धजन दिवस, काफी दिवस , प्रमुख जन्म दिन तक आइए जानते है

ये भी पढ़ें –RBI MPC Meeting: आरबीआई ने रेपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, EMI पर नहीं पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें –केंद्र ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विकल्प चुनने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई

ये भी पढ़ें –अमेरिका 7 साल बाद फिर शटडाउन की चपेट में, हर दिन 400 मिलियन डॉलर का नुकसान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments