Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedरामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो

जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार सुबह बादल फटने से तबाही मच गई। इस आपदा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत व बचाव दल ने लापता लोगों की खोज के लिए अभियान तेज कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र राजगढ़ में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मलबे और तेज बहाव में कई लोग फंस गए। अब तक दो महिलाओं समेत तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार को बंदीपोर जिले के गुरेज सेक्टर में भी बादल फटा था, हालांकि वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments