Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedस्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका के सभी वार्डो में स्वछता...

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका के सभी वार्डो में स्वछता कार्यक्रम

जब नगर स्वच्छ रहेगा तो नगरवासी स्वस्थ रहेंगे और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा- श्वेता जायसवाल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्वच्छता अभियान के तहत रविवार 1 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में, शासन के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 घंटे का स्वच्छता कार्यक्रम व श्रमदान पूरे 25 वार्ड में नगरिपालिका कर्मचारियों व वार्डो के सदस्य गणों द्वारा किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग नगरिपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी चन्द्र कृष्ण पाण्डेय के द्वारा किया गया,और सभी वार्डो में जाकर 1 घण्टे का स्वच्छता व श्रमदान कार्य किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोग घर से बाहर तक के स्थान को स्वच्छ रखे और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करे, अगर नगर पालिका स्वच्छ रहेगा तो आप सभी लोग स्वस्थ रहेंगे,तब जाकर अपना देश भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड वासियो को स्वछता के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को तभी पूरा कर पाएंगे जब नगर के साथ साथ राष्ट्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लेंगे। स्वच्छता के प्रति आप लोग दूसरों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर सभी कर्मचारी गण तथा सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments