
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) घरों के पास गंदगी न करने, नालियों में कूड़ा कचरा न डालने की दी गयी सलाह।
जिला प्रशासन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए सफाईकर्मियों को स्वच्छता पखवारा के तहत रोस्टर बनाकर सफाई कार्य करने व लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम संचारी रोग नियंत्रण पखवारा आयोजित किया गया है। इस क्रम में अभियान के अंतिम दिन दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी में रोस्टर के तहत सफाईकर्मियों ने साफ-सफाई किया व ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शनिवार को दल नायक लालबाबू यादव के नेतृत्व में ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र प्रसाद, श्रवण पाण्डेय, आसाराम प्रसाद, शीला देवी, अतवारी देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, ध्रुव खरवार, सुरेंद्र गुप्ता, तूफानी शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, महन्थ प्रसाद की टीम ने निर्धारित रोस्टर के मुताबिक समूचे गांव की सफाई की। इसमें प्रमुख रुप से सरकारी विद्यालय, इंडिया मार्क हैंडपंप, शौचालय, पंचायत भवन, छठ स्थान, मेनरोड, सड़क, चकरोड आदि की सफाई हुई। दलनायक ने बताया कि दिपावली पर्व सफाई व सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई का संदेश देकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए घरों के पास गंदगी न करने नालियों में कूड़ा कचरा न डालने की सलाह दी गई है व साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया है।
