November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छता ही सेवा, थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े-2023 के अंतर्गत 16 सितम्बर,2023 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यलय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंडल कार्यालय पर, कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न स्वयं गंदगी करूंगा न ही किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा,की वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें. इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।”
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ENHM) अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत सभी मंडलीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों,यूनिटों,कार्यालयों एवं कोचिंग डिपों पर विभाग प्रमुखों द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उक्त स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अवसर पर वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों,संस्थानों,कार्यालयों एवं डिपो में स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम के साथ क्रमशः स्वच्छ संवाद दिवस,स्वच्छ स्टेशन दिवस,स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, स्वच्छ रेल पथ दिवस,स्वच्छ कार्यालय दिवस,स्वच्छ कालोनी और परिसर दिवस,स्वच्छ आहार दिवस,स्वच्छ नीर दिवस,स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस,स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस,स्वच्छ स्पर्धा दिवस,सिंगल युज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने का दिवस का एवं अंत में समीक्षा दिवस एवं स्वछता पर संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का समापन गाँधी जयन्ती के दिन विभिन्न आयोजनों के साथ किया जायेगा ।