December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छठ घाट की सफाई जोरो पर

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) महापर्व डाला छठ के मद्देनजर कस्बा सहित आसपास के गांव के शिवालयों, पोखरा के आसपास के जगह की साफ सफाई का अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में संत यति नाथ छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर प्रांगण की साफ सफाई का काम किया जा रहा है। तथा अस्थाई तालाब का निर्माण भी किया जा रहा है। जहां व्रती महिलाएं सूर्य भगवान को अर्ग देकर अपने मनोकामना का वांछित फल प्राप्त करेंगी। ब्रती महिलाओं के बेदी बनाने, बैठने व आने-जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई भी किया जा रहा है। इस वर्ष से संत यति नाथ मंदिर परिसर में छठ व्रत घाट का आयोजन का कार्यक्रम युवाओं द्वारा गांव के गलियों और रास्तों मे बड़े-बड़े गड्ढे ,नाबदान के पानी रास्ते पर बहने के कारण ग्राम प्रधान से बार-बार कहने के बावजूद भी ठीक नहीं कराने की वजह से संत यति नाथ मंदिर परिसर में ही छठ मनाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों के सहयोग से वहां झालर, टेंट, ब्रती महिलाओं के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें की आधे गांव की आबादी इंटर कॉलेज सुखपुरा (गुलाहला) पोखरा पर छठ व्रत किया जा रहा था परंतु स्टेट बैंक सुखपुरा के बगल की गली पर महीनों से नाबदान का पानी जमा है। संत यती नाथ मंदिर परिषद के बगल से जाने वाली रास्ता पर नाबदान का पानी बह रहा है ।और रास्ते टूटे-फूटे हैं। जिस पर व्रती महिलाओं को चलना बहुत ही कठिन है। इस वजह से लगभग सैकड़ों परिवार के लोगों की एक आवश्यक बैठक कर संत यति नाथ मंदिर परिसर पर ही छठ व्रत करने का निर्णय लिया गया है।