
रुड़की/मंगलौर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार की शाम रुड़की मार्ग पर उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और कार सवार लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। यह घटना मंगलौर के समीप करीब छह बजे घटी, जब कार और कांवड़ यात्रा एक ही रास्ते पर गुजर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की हल्की टक्कर से कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, कार सवार लोगों के साथ भी मारपीट की गई। मामला बढ़ता देख आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों और कांवड़ियों के बीच कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते दो पक्षों में झड़प शुरू हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और राहगीरों ने वहां से निकलना मुनासिब समझा।
सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
More Stories
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी