Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्लोबल मार्क स्कूल का उद्घाटन के साथ मनाया गया क्रिसमस का कार्यक्रम

ग्लोबल मार्क स्कूल का उद्घाटन के साथ मनाया गया क्रिसमस का कार्यक्रम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के सोन्दा चौराहे पर स्थित आई स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और उनके उपदेशों को भी याद किया गया। इस कार्यक्रम में तीन से छह साल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांता क्लॉज के वेश में कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों के माता-पिता ने विद्यालय परिसर में फूड स्टॉल लगाकर इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका सिंह (नगर पालिका अध्यक्ष) ने प्रभु यीशु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने कर कमलों द्वारा ग्लोबल मार्क स्कूल का उद्घाटन कर इसका पोस्टर जारी किया। यह विद्यालय इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षा प्रदान करेगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया, खासकर यह देखकर कि ये सभी बच्चे मात्र तीन से छह साल के रहें। उन्होंने आई स्कूल के निदेशक विकास शाही, प्राचार्य शुभांगी सिंह और विद्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक विकास शाही, प्राचार्य शुभांगी सिंह, मैनेजर आकाश सिंह, आभा शुक्ला, निकिता सिंह, अंजलि द्विवेदी, अनामिका राय, अलका पटेल और पूजा शाही आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments