December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस-डे

छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में, शनिवार को धूमधाम से क्रिसमस-डे मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश निशिकांत ठाकुर, विशिष्ट अतिथि पूर्णेन्दु शुक्ला, विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, सहायक निदेशक करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीस चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्रा छवि सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को तिलक लगाकर व आरती उतार कर स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के चेयरमैन व निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद स्कूल स्टाफ ने सेंटा क्लाज बनकर छात्र-छात्राओं को बिस्कुट, चाकलेट आदि वितरित किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कक्षा दसवीं के छात्र मंथन सिंह द्वारा रश्मिरथी का तृतीय सर्ग पढ़ा गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों या छात्र छात्राओं ने जमकर तालियां बजाई। इसके साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस डे पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। रात में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।