चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने के लिए मोगली बाल उत्सव मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यालयों के प्रत्येक वर्ग से 2-2 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। कनिष्क वर्ग में कक्षा सातवीं के आर्यन सिंह बैस ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा आठवीं की कल्पना सिंह गहरवार ने द्वितीय प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ समूह में 11वीं कक्षा की श्रुति जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह और कक्षाध्यापक सुमित श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र, हेडमास्टर लक्ष्मण सिंह, कक्षाध्यापक सुमित श्रीवास्तव, सत्यकाम तिवारी, अखिलेश प्रजापति सहित अन्य ने पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया।
क्या है मोगली बाल उत्सव?
विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जाग्रत करने के लिए “मोगली बाल उत्सव” का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में कक्षानुसार दो स्तर होते हैं- कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 5 से 8 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शामिल होते हैं। मोगली बाल उत्सव जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश है। मोगली बाल उत्सव मध्यप्रदेश शासन के विभागों के सहयोग एवं सामंजस्य से आयोजित इस अनूठे उत्सव में मोगली मित्रों हेतु अनेक रोचक खेल, ट्रेलिंग, सफारी, क्विज, फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जंगल में ही किया जाता है। इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति को नजदीक से परिचय कराया जाता है। यह उत्सव ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है।
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता 9 सितम्बर को शाला स्तर पर आयोजित हुई थी। शाला स्तर पर चयनित छात्र 13 सितम्बर को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर (केवल कनिष्ठ वर्ग) पर प्रतिभाग किया। शनिवार 28 सितम्बर को विकास खण्ड स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई जिसमें कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। अगले चरण की परीक्षा 3 अक्टूबर को जिला स्तर पर होगी। जिसमें प्रश्न मंच तैयार होगा जहां कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के छात्र शामिल होंगे। यहां से चयनित छात्र 7 व 8 नवम्बर को राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेंगे। यह आयोजन 7 व 8 नवम्बर को पेंच अभ्यारण्य सिवनी में आयोजित किया जाएगा।
More Stories
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन बच्चों ने राज्य पक्षी सारस क्रेन अभ्यारण्य का किया भ्रमण
आचार्य रामचंद्र तिवारी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारी धरोहर: प्रो. पूनम टंडन
जो समाज अपनी कविता, कला, भाषा को नहीं बचा सकता, वह गुलामी से नहीं बच सकता: प्रो. चित्तरंजन मिश्र