Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेचित्रगुप्त वंशीयो ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

चित्रगुप्त वंशीयो ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

गाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा)रविवार को श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरीघाट, गाज़ीपुर के कायस्थ समाज द्वारा महात्मा गांधी जी की गांधी पार्क, आमघाट कॉलोनी स्थित प्रतिमा के साथ शास्त्री नगर चौराहे पर भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पीर नगर स्थित अजय शंकर लाल के विद्यालय पर श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा कमेटी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इन दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर चर्चा की गई, इस अवसर पर मंदिर कमेटी के मानिंद सदस्यों और प्रबुद्ध जनों की ओर से गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरीघाट के मंत्री व पीसीसी सदस्य अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए अहम दिन है आज ही के दिन दो महापुरुषों का जन्मदिन है और दोनों ही सत्य की राह पर् चलकर विकास के पक्षधर थे, इन दोनों महापुरुषों का सादा जीवन उच्च विचार की जीवनशैली आज भी हम लोगों के लिए प्रेरणादायी है। जय जवान जय किसान भारत का एक प्रसिद्ध नारा है। यह नारा सबसे पहले 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था। इसे भारत का राष्ट्रीय नारा भी कहते हैं, जो हमारे जवानों और किसानों के श्रम को दर्शाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष श्आनंद शंकर श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ रमाशंकर लाल , सेवानिवृत्त प्रवक्ता डॉ केपी श्रीवास्तव ,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव चुन्नू ,नीरज श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा,भूपेंद्र श्रीवास्तव , ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अजय शंकर लाल,विभोर श्रीवास्तव ,सुनील दत्त , अभय आनंद,वीरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव ,केशव श्रीवास्तव, बब्बू श्रीवास्तव, राजेंद्र अस्थाना आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments