Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअध्यक्ष बनने पर चित्रगुप्त मन्दिर का होगा सौंदर्यीकरण : श्याम करण

अध्यक्ष बनने पर चित्रगुप्त मन्दिर का होगा सौंदर्यीकरण : श्याम करण

डोर टू डोर जनसंपर्क करके भाजपा बहराइच में बना रही है बढ़त

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) बृहस्पतिवार को सृष्टि के रचयिता परम पिता ब्रह्मा जी के अंश, प्राणी जगत के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के बशीरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर में भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी पति श्याम करण टेकड़ीवाल ने भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पूजन अर्चन करके जीत का आशीर्वाद मांगा।मौजूद कायस्थ जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी हम सभी के आराध्य है।हम सभी प्राणियों के कर्मो का लेखा जोखा भगवान चित्रगुप्त जी ही रखते है।उन्होंने कायस्थों को आश्वस्त किया कि नगर पालिका परिषद में भाजपा का अध्यक्ष बनने पर मन्दिर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।एबीकेम 2150 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़ा सौभाग्य का विषय है कि केंद्र में मोदी सरकार व राज्य में योगी सरकार अपने जमीनी योजनाओं से जनता में लोकप्रिय है।उन्होंने कायस्थों को एकजुटता का मंत्र देते हुए नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने की अपील की।मन्दिर दर्शन के बाद बशीरगंज वार्ड में भाजपा जिलाध्यक्ष ने डोर टू डोर जनसम्पर्क भी किया।इस दौरान हर्षित राज श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, धमेंद्र श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव,सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, निर्मेष श्रीवास्तव, अर्पित राज श्रीवास्तव, लव निगम,हर्षित श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव,राहुल रॉय,प्रशांत मिश्रा,शुभांक अग्रवाल,आलोक आर्य,आकाश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।जनसंपर्क के क्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल ने वार्ड बख्शीपुरा में डोर टू डोर जनसंपर्क करके वोट एवं सपोर्ट की अपील की।इस दौरान सुषमा चौधरी, देवेंद्र कुमार मिश्र,चौधरी पूरन सिंह,उर्मिला शुक्ला,प्रियंका सिंह,प्रीति टेकड़ीवाल, सुनीता बाल्मीकि, रंजीता कौर मौजूद रही। वही सत्तीकुंवा वार्ड में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर चन्द्रभान सिंह संचित,परमार्थ चौधरी, अजीत प्रताप सिंह,आनंद यादव, सतीश सिंह ,शिव शंकर कसेरा ,अमित, शिवांकर शुक्ल, दिनकर मिश्रा, इंद्रेश निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments