July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूलों में बच्चों को किया गया जागरूक

इटियाथोक, गोंडा(राष्ट्र की परम्परा) विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में बच्चों को विधिव हाथ धुलाई का टिप्स दिया गया तथा सामूहिक रूप से छात्र छात्राओं के हाथ धुलवाए गए, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिस्क का विकास होता है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए शरीर को स्वस्थ रखना ज़रूरी है। आगे उन्होंने बताया की बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए विद्यालय में समय समय पर अभियान चलाया जाता है जिसमे बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। क्षेत्र के ही करमडीह कला कम्पोजिट विद्यालय में अथवा वेदपुर के प्राथमिक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर अध्यापकों और बच्चों द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाप के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, सफाईकर्मी, प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी उपस्थित रहे। वेदपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता पाण्डेय ने बताया की बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया जिसमे बताया गया की विद्यालय व घर तक किस प्रकार स्वास्च्छता को बढ़ावा दिया जाए,घर में स्वच्छता लाने के लिए बेटियों का अहम योगदान होता है। इस पर उन्होंने स्कूली बच्चियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया है।