December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी बच्चों दी गई

बारांबकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के साइबर सेल की टीम द्वारा थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, मुजीबपुर में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर सतर्कता व सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। बाराबंकी साइबर सेल टीम द्वारा छात्र-छात्रओं को सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स से खुद को सुरक्षित करने, अजनबियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय सतर्क रहने, फर्जी जॉब आफर से सावधान रहने, अपना बैंक खाता या कोई निजी डिटेल शेयर न करने, लॉटरी स्कैम जैसे ईमेल, मैसेज और फोन कॉल का जवाब न देनें एवं अनवेरिफाइड/अज्ञात स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचनें, असत्यापित लिंक पर क्लिक न करने, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाइपरलिंक, वेबलिंक्स, यूआरएल को ना खोलें। ये आपकी निजी और वित्तीय जानकारियों को जोख़िम में डाल सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साइबर अपराध की शिकायत और तत्काल मदद के लिए गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सहायता प्राप्त करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से बताया गया।