July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाड कुक फूड निधि योजना के तहत बच्चो ने गरमा गरम भोजन चखा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार को पलिया,पचौहा आंगनवाड़ी केंद्र पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल के नेतृत्व में हाड कुक फ़ूड निधि योजना के अंतर्गत, बच्चों को गरमा गरम भोजन खिलाया गया। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वहां की जनता से आंगनबाड़ी केंद्र को, काया कल्प योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण व विभिन्न कार्यों पर चर्चा कि गयी।
इस मौके पर सुषमा दुबे (बाल विकास परियोजना अधिकारी ) अनिल सिंह( बड़े बाबू), आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।