Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविज्ञान प्रदर्शनी मे बच्चों ने दिखाई हुनर

विज्ञान प्रदर्शनी मे बच्चों ने दिखाई हुनर

विज्ञान दिवस पर पर प्रदर्शनी आयोजित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मलवरी कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे नन्हें बच्चों ने विभिन्न प्रोजेक्ट मॉडलों का प्रदर्शन कर वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनी मे अंतरा खेतान विटामिन सोर्सेस ,वैष्णवी जायसवाल पार्ट्स ऑफ प्लांट ,अदीबा केमिकल रिएक्शन ,प्रभास सोनी एग्रीकल्चरल साइंस, आयुष प्रोजेक्टर , अर्नव स्मार्ट सिटी , सृजन शुक्ला , प्रांजल रावत- कैनन, पूर्वी जायसवाल, सोलर सिस्टम , जान्हवी जायसवाल, वॉकिंग एंड वल्किंग रोबोट , दिव्यांशी शाही -सोलर सिस्टम, ओम जायसवाल फायर फाइटिंग रोबोट, साध्वी भालोटियां ब्लाइंड स्टिक, अफराज वायर गेम , सम्मान तुलस्यान इलेक्ट्रॉनिक इमरजेंसी कार , शुभम जायसवाल,अंश यादव आर्मी बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम सहित अन्य बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शित किये। विद्यालय के प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा करने और उनकी रचनात्मक को बढ़ावा देने, तथा छात्रों को लीक से हटकर सोचने के लिए प्रोत्साहित किया। अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रयास की सराहना की। इस दौरान सत्या जायसवाल, अफसा अंसारी,सूरज केसरी, कोमल चौधरी ,मोनिका सोनी, अनुराधा यादव, श्याम विहारी, अशोक चौरसिया सहित अन्य शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments