
बड़हलगंज (राष्ट्र की परंपरा ): विकासखंड क्षेत्र के मधुपुर स्थित एलपीएम मेमोरियल स्कूल में दिवाली पर्व के मद्देनजर रंगोली व दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र के एलपीएम मेमोरियल स्कूल में दिवाली पर्व के मद्देनजर रंगोली व दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न आकर्षण रंगोली व दीया बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में येलो हाउस के बच्चों को प्रथम पुरस्कार तथा कक्षा दस की दिशा पांडेय को आकर्षक दीया बनाने पर प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता राजीव पांडेय ने सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।पांडेय ने कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहना चाहिए इससे बच्चों में अपनी सांस्कृतिक विरासत की जानकारी होने के साथ ही उनके प्रतिभा का प्रदर्शन भी होता है। इस दौरान विद्यालय के निदेशक निखिल पांडेय, प्रधानाचार्य विजय, अलीना, अभय पांडेय, सीमा, पूनम दूबे सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम