July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों ने यातायात नियमों की दी जानकारी: नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली निकाली

तालियां बजाकर लोगों ने बढ़ाया उत्साह

सहजनवां/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। सोमवार को छात्रों ने स्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकालकर सड़क यातायात सुरक्षा के विषय में संदेश देने का कार्य किया।
बच्चों सड़क सुरक्षा के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। बच्चों ने अभिनय के माध्यम से वहां उपस्थित जनसमूह को बताने का प्रयास किया कि हमें किस तरह यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों को पालन न करने क्या हो सकता है भी बताया। वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य पूर्णिमा राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और कभी भी सुरक्षा नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए नहीं तो यह हमारे जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
यातायात रैली को सफल बनाने में राजीव सिंह, सीमा सिंह, सोनी गुप्ता, प्रभात त्रिपाठी, सुरभि मिश्रा, शिवांगी सिंह, रितिका सिंह, बृजमोहन चौधरी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता की।