July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अत्यधिक उपयोगी बनाया जा सकता स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) शनिवार को धन्वंतरि जयंतीके अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय करमपुर, शिक्षा बेरुआरबारी के अतिरिक्त कक्ष में इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास का सपना सहायक अध्यापक दीनबंधू सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों के दूरगामी सोच के साथ पूर्ण हुआ।
आधुनिक परिप्रेक्ष्य में शिक्षण प्रक्रिया को कैसे सहज,सरल एवं रोचक बनाकर कठिन से कठिन विषय बस्तु/ प्रकरण को आसानी से समझने/समझाने एवं चित्र, वीडियो को बार बार देखकर, सुनकर जीवन में अत्यधिक उपयोगी बनाया जा सकता है।यह स्मार्ट क्लास से ही सम्भव हो रहा है।वो दिन दूर नहीं जब यहां से बच्चे निकलकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकेंगे।
इस विद्यालय को निपुण बनाने में श्री सिंह के साथ साथ क़दम से क़दम मिलाकर स०अ० सौरभ कुमार राय, स०अ० गायत्री,स०अ०पुनीत पाठक आदि शिक्षको ने कड़ी मेहनत किया है, इसी का परिणाम है कि यहां प्रतिदिन विद्यालय में लगभग 96%बच्चे अध्ययन करने आते हैं।साथ ही कक्षा 3तकके अधिकांश बच्चों को बुनियादी गणित एवं शब्द पहचान, वाक्य पठन पर अच्छी पकड़ है। यहां गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
जबकि छात्र, छात्राओं के लिए दीनबंधू सिंह हमेशा उच्च कोटि के भोजन (मिड डे मील)का प्रबन्धन सुलभ कराते हैं।
स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बेरूआरबारी सुनिल कुमार चौबे तथा विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह एवं महामंत्री संजय कुमार दुबे के ने संयुक्त रूप फीता काटकर एवं रिमोट दबाकर किया। इस अवसर पर सन्तोष गुप्ता, संजय सिंह, चन्द्रेश्वर पाण्डेय, सुहैल अहमद खान, अंगद वर्मा, ब्रजेश प्रसाद, अमित सिंह, श्रीमती वर्तिका मिश्रा, दीपक सिंह, आदि शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों को अंगवस्त्रम् एवं पुष्पमाला से विद्यालय के सहायक अध्यापक दीनबंधु सिंह ने सम्मानित किया गया।