Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedस्काउट गाइड की प्रशिक्षण से बच्चे होते हैं अनुशासित- इम्तियाज सिद्दीकी

स्काउट गाइड की प्रशिक्षण से बच्चे होते हैं अनुशासित- इम्तियाज सिद्दीकी

तरकुलवा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।विकासखंड पथरदेवा के मदरसा इस्लामिया महुवारी पथरदेवा में मंगलवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह मंगलवार को मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पथरदेवा नगर अध्यक्ष क्रांति सिंह और विशिष्ट अतिथि पार्टी पॉइंट के प्रोपराइटर इम्तियाज सिद्दीकी रहे। इस प्रशिक्षण में प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान और तृतीय सोपान के स्काउट , गाइडों ने प्रतिभा किया । इस दौरान कैंप बनाए और मंकी पुल आदि बनाकर विद्यालय के प्रांगण को सजाया। मुख्य अतिथि ने कैंप का निरीक्षण किया जिसमें बच्चों से सवाल जवाब किया बच्चन सवाल का जवाब संतोष जनक उत्तर दिया। मुख्य अतिथि बहुत प्रभावित हुए और संबोधित करते हुए कहां कि यहां के आशाताजाक्राम और स्काउट गाइड के प्रशिक्षक बहुत ही काबिले तारीफ है। जो पिछड़े हुए इलाके में गरीब बच्चों को पढाने का काम करते हैं और देश के प्रति समर्पित होने की भावना को इस गाय स्काउट गाइड के माध्यम से जागने का काम कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा इस विद्यालय के बच्चे बहुत होनहार और अनुशासित हैं। स्काउट गाइड की प्रशिक्षण से बच्चे अनुशासित होते हैं। इस दौरान मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना अमारुद्दीन सिद्दीकी, समसाद अहमद,मंजूर हसन, मेराज खान ,अब्दुल हकीम, वसीमुल्लाह, सज्जाद अहमद, मुख्तार अंसारी ,मोहम्मद रईस अहमद, कमरुद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, जहीरूद्दीन अंसारी, एहसानुलहक, बरकतुल्लाह ,प्रशिक्षक अनवर अंसारी, यूनुस अंसारी, मौजूद रहे। सभा का संचालन अनवर अंसारी ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments