राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)18 दिसम्बर..
बाल विकास परियोजना अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय का गेट तो अक्सर खुला मिलता है, लेकिन कार्यालय में ताला लटकता रहता है। जिम्मेदार तमाम बहाने कर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने की दुहाई देते रहते है।
सनद हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग तमकुहीराज अधिकारी विहीन है, यहां पर अधिकारी के रूप में सुपरवाइजर लीलावती देवी को प्रभारी सीडीपीओ का जिम्मा सौप विभाग के कार्यो का सम्पादन कराये जा रहे है। चूंकि प्रभारी सीडीपीओ सुपरवाइजर है इसलिए उन्हें कोई दूसरी सुपरवाइजर न भाव देती है और न ही उनकी कोई बात सुनती है। यहां सबकी अपनी डफली और अपना अपना राग है। विभाग ने प्रत्येक दिन एक सुपरवाइजर को कार्यालय में उपस्थित रह कर आवश्यक कार्यो के निष्पादन का जिम्मेदारी दे रखा है। लेकिन यहां कोई भी सुपरवाइजर उसका अनुपालन नहीं करती। सूत्र यहां तक बताते है कि सुपरवाइजरों ने किसी खास व्यक्ति को यहां नियुक्त कर रखा है जो प्रत्येक दिन विभाग के गेट का ताला समय से खोलकर चला जाता है, लेकिन अंदर कार्यालय में ताला लटकता रहता है।
शनिवार को कुछ लोग विभागीय जानकारी लेने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय पहुँचे तो वहां का दृश्य देख वे लोग दंग रह गये। उसी में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसके बाद विभाग में हलचल मच गया।
उधर प्रभारी सीडीपीओ लीलावती देवी का कहना है कि आरोप निराधार है, मैं ऑफिस गयी थी, और वहां से तहसील दिवस में चली आयी। जबकि कुछ सुपरवाइजर बीआरसी पर हो रहें प्रशिक्षण में गयी थी।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
बड़े भाई की बारात जाने से पहले ही छोटे भाई ने लगाई फांसी हुई मौत
मुलायम सिंह की जयन्ती पर काली मंदिर मोहाव मे हुआ हवन
डीएम की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग एवं लघु सिचांई की समीक्षा संपन्न