August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

RO/ARO परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव के सख्त निर्देश, कल की परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) राज्य में कल आयोजित होने वाली रिव्यू ऑफिसर (RO) एवं असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) की परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सफलता सीधे शासन की साख से जुड़ी है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक को क्षमा नहीं किया जाएगा।

मुख्य सचिव के प्रमुख निर्देशों में शामिल हैं– प्रश्नपत्रों की निकासी ADM स्तर के अधिकारियों की निगरानी में हो। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के पैकेट परीक्षा कक्ष के अंदर ही खोले जाएं।परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरों की निगरानी सुनिश्चित हो। प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय रहें। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाए।मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षा के दिन शाम को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी, वहां संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

ज्ञात हो कि RO/ARO परीक्षा राज्य में लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ी एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही को गंभीरता से ले रही है। पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाओं ने प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए विवश किया है।