

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आयुष विभाग विकास परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा जनपद की 11 परियोजनाएं 32.89 लाख की लोकार्पण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोकार्पित परियोजनाओं में जनपद की 11 परियोजनाएं शामिल रहीं। लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर, जिलाधिकारी सहित उपस्थित लोगों ने देखा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों में भारतीय चिकित्सा पद्धति की उपेक्षा की जाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा भारतीय चिकित्सा की समग्र पद्धतियों को आयुष विभाग के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। आयुष चिकित्सा पद्धति न सिर्फ सर्व सुलभ और सभी प्रकार के दुष्प्रभावों से मुक्त है, बल्कि सस्ती होने के कारण गरीबों को आर्थिक बोझ से भी बचाती भी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री द्वारा 238 करोड़ की 271 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं में जनपद की लगभग 33 करोड़ की 11 परियोजनाएं भी शामिल है। लोकार्पित परियोजनाओं में ताल्ही, कटहरी, खुशहालनगर, समरधीरा, सोनौली, फरेंदा, औसानी, सहजनवा बाबू, सोहगीबरवा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर एकडंडा में राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय शामिल रहे।
जिलाधिकार ने कहा कि लोकार्पित चिकित्सालयों से दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को आयुष चिकित्सा उपलब्ध होगी। इससे जनपद में स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
इससे पूर्व गणमान्य अतिथियों का स्वागत उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल रहें ।जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब आयुष विभाग के कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल 20 अगस्त तक खुला रहेगा
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच और कार्रवाई तेज
पत्रकार के बाद तहसीलदार ने दी पेशकार को गाली