मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत, हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत, हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

मेरठ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) — श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में भव्य आयोजन के बीच श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मोदीपुरम क्षेत्र में स्थित शोभित यूनिवर्सिटी के पास विशेष रूप से बनाए गए मंच से मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा। जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और फूलों की वर्षा शुरू हुई, श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के गगनभेदी नारों से पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया। कांवड़ियों के चेहरों पर अद्भुत उत्साह और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा की सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं, जैसे शुद्ध पेयजल, चिकित्सकीय सहायता, ट्रैफिक प्रबंधन और कानून-व्यवस्था, सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसे शांतिपूर्ण और गरिमामय रूप से सम्पन्न कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।”

गौरतलब है कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और मेरठ से गुजरने वाले मार्गों पर प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के इस आयोजन को श्रद्धालुओं ने अभूतपूर्व सम्मान के रूप में देखा और इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

श्रद्धालुओं के स्वागत के इस अनूठे अंदाज़ ने न केवल उनकी आस्था को और प्रगाढ़ किया, बल्कि कांवड़ यात्रा को और भी यादगार बना दिया।