Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदना, मुख्यमंत्री धामी से की फोन पर बात,...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदना, मुख्यमंत्री धामी से की फोन पर बात, दी हर संभव मदद का भरोसा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस कठिन समय में उत्तराखंड के साथ खड़ी है और यदि ज़रूरत पड़ी तो राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन और मानवबल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा में जानमाल की हानि अत्यंत पीड़ादायक है और हम सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हैं।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले में मंगलवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद कई गांवों में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मलबे में दबने से लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

उत्तराखंड सरकार के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उपचार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल को आपदा के समय राज्यों के बीच समन्वय और सहयोग की एक मजबूत मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments