
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 सितंबर 2025 को गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ के समापन अवसर पर विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 56वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं साप्ताहिक पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कथा यज्ञ में श्रद्धालुओं के साथ संवाद करते हुए संत महात्माओं के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ महाराज का जीवन समाज सेवा और अध्यात्म का प्रतीक है। उनके मार्गदर्शन में गोरखनाथ मंदिर ने धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और कथा के माध्यम से जीवन में धर्म, नैतिकता और समाज सेवा के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया। कथा के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संतों के उपदेशों को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची भक्ति है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय समाजसेवी और विभिन्न धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इसे और भी विशेष बना दिया।