
रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को राज्य के तीन सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह आर्थिक सहायता राज्य सरकार की विशेष बीमा योजना के तहत प्रदान की गई है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन कर्मचारियों के परिवारों को यह सहायता दी गई, उनमें गुमला के कांस्टेबल अजीत कुमार, सरायकेला के कांस्टेबल अनिल कुमार और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी शामिल हैं। ये तीनों अलग-अलग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा बैठे थे।
राज्य विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मृतक कर्मचारियों के परिवारों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार राज्य में कार्यरत उन कर्मचारियों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है, जिनकी सेवा के दौरान किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतक कर्मचारियों के परिवारों को उनके अधिकार और हक सम्मान के साथ दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी लिखा कि यह कदम सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत सेवा काल में हादसे का शिकार होने वाले कर्मियों के परिजनों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है।
इस योजना के तहत अब तक कई शहीद और दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में इस तरह की योजनाओं को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा।