Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद के एचआर पीजी कालेज, खलीलाबाद में सिविल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं एवं सौम्य वातावरण में कोचिंग कक्षाएं अपरान्ह 02.00 से 05.00 बजे तक संचालित की जा रही है। जिसमें एक व्याख्यान 90 मिनट का होता है। योजनान्तर्गत शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रति व्याख्यान हेतु रू 2000.00 (दो हजार रूपये मात्र) दिए जाने का प्रावधान है।
उक्त कोचिंग में योग्य शिक्षकों-व्याख्याताओं की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने सिविल सेवा, यूपी पीएससी, यूपीएससी की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं किन्ही कारणो से चयन नही हो सका अथवा सेवा में नही है, उन्हे विशेष वरीयता दी जायेगी। इच्छुक शिक्षक, विषय विशेषज्ञ उक्त कोचिंग में व्याख्यान, अध्यापन हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्रों एवं पूर्ण विवरण यथा (नाम, पता, मोबाइल नम्बर, वर्तमान में किये जा रहे अध्यापन कार्य एवं संस्थान का विवरण) के साथ प्रार्थना-पत्र कोर्स को-आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना स्वर्ण जयंती हाल के ऊपर एचआर पीजी कालेज खलीलाबाद, संतकबीर नगर में दिनांक 21 जून 2024 से 28 जून 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि यूपीएससी, यूपीपीएससी हेतु विषय भूगोल के लिए भूगोल, इन्वायरमेन्ट एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट, राजनीति शास्त्र के लिए भारतीय राज्य व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, वैश्विक संबंध, भारतीय समाज, विज्ञान हेतु साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, उत्तर प्रदेश विशेष यूपी स्पेशल (पेपर 05 एवं पेपर 06), सीसैट हेतु मैथ, रिजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी, इण्टरपर्सनल स्कील्स एण्ड कम्यूनिकेशन है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments