छत्तीसगढ़: सुकमा में 26 नक्सलियों का सरेंडर, 13 माओवादियों पर था 65 लाख का इनाम, 7 महिलाएं भी शामिल

सुकमा/छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 26 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले माओवादियों में 13 पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में सात महिला नक्सली भी शामिल हैं।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि सभी नक्सलियों ने राज्य सरकार की “पूना मार्गेम” (नई राह) पहल और आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है।

PLGA और कई डिवीजनों में थे सक्रिय

पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादियों की पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन, दक्षिण बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन और आंध्र-ओडिशा सीमा डिवीजन में सक्रिय थे। ये नक्सली छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़, सुकमा और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

लाली उर्फ मुचाकी पर था 10 लाख का इनाम

सरेंडर करने वालों में लाली उर्फ मुचाकी आयते लखमू (35) सबसे बड़ा नाम है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह कंपनी पार्टी समिति की सदस्य रही है। मुचाकी 2017 में ओडिशा के कोरापुट रोड पर हुए IED विस्फोट में शामिल थी, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी।

इसके अलावा चार अन्य प्रमुख नक्सली—

• हेमला लखमा (41)
• अस्मिता उर्फ कमलू सन्नी (20)
• रामबती उर्फ पदम जोगी (21)
• सुंदरम पाले (20)

इन सभी पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

ये भी पढ़ें – कानपुर में युवती का स्कॉर्पियो से अपहरण कर गैंगरेप, आरोपियों में पुलिसकर्मी होने का दावा

2020 मिनपा हमले में शामिल था लखमा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेमला लखमा 2020 में सुकमा के मिनपा में हुए नक्सली हमले में शामिल था, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

अन्य आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन पर 5-5 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, एक पर 2 लाख रुपये और तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सरेंडर के बाद आर्थिक सहायता और पुनर्वास

सरेंडर करने वाले सभी 26 नक्सलियों को तत्काल 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। पुलिस के अनुसार, सभी को राज्य सरकार की नीति के तहत आगे पुनर्वास, रोजगार और मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

Karan Pandey

Recent Posts

डॉक्टरों ने जवाब दिया, बाबा से मांगी मन्नत और मिला बेटा

सोशल मीडिया से मिली सूचना, अधूरी मन्नत पूरी करने दौड़ी महिला देवरिया में बुलडोजर कार्रवाई…

3 hours ago

देवरिया में नशे में धुत्त बुलडोजर चालक का कहर, दर्जनों बाइक और कारें क्षतिग्रस्त, इलाके में अफरा-तफरी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…

3 hours ago

माघ मेला में भीषण आग, 15 टेंट व 20 दुकानें जलीं

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…

4 hours ago

सोशल मीडिया पर वायरल धमकी वीडियो से देवरिया में तनाव, विधायक की सुरक्षा बढ़ी

देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…

4 hours ago

मानवीय सेवा और युवा चेतना का संगम: दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस व रक्तदान शिविर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…

4 hours ago

ईवीएम गोदाम का निरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रशासन का जोर

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…

5 hours ago