मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
एक तरफ मुंबई महानगरपालिका की ओर से मानसून के पहले सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण किए जाने का आदेश दिया गया है वहीं मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाली अनेक सड़कों का निर्माण कार्य कछुआ रूपी चाल से शुरू है। इस कारण बरसात के मौसम में वाहन चालकों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद भी मनपा की ओर से सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर पी एल लोखंडे मार्ग का निर्माण कार्य काफी समय से शुरू है। चेंबूर अमर महल मच्छी मार्केट से नारायण गुरु कॉलेज के पहले बड़े नाले तक यहां की सड़क को जगह जगह खोद दिया गया है। यहां पर सड़क का सीमेंटीकरण का कार्य शुरू है। इस कारण बरसात के शुरू होने के पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होना नामुमकिन सा लग रहा है। ऐसी आशंका पी एल लोखंडे मार्ग के निवासियों द्वारा जताई जा रही है। मुंबई कांग्रेस रोजगार स्वयं रोजगार विभाग के महासचिव डा सत्तार खान ने बताया कि पी एल लोखंडे मार्ग से बेस्ट बस क्रमांक 379, 380,377 चलाई जाती है लेकिन सड़क के निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग से बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है। खान का यह भी कहना है कि बरसात में यहां जलजमाव होने की आशंका बनी हुई है। खान के अनुसार 15 जून को स्कूल खुलने जा रहे हैं ऐसे में इस मार्ग से बसों के बंद होने पर स्कूली बच्चों, नौकरी पेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर सत्तार खान ने मनपा सड़क विभाग के अधिकारियों से पी एल लोखंडे मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की है।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब