December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम पंचायत में चौपाल लगा बीडीओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्याये

ग्राम पंचायत में पंचायत भवन न होने से चौपाल विद्यालय में लगाना पड़ा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) हरैया विकासखंड के उर्दिहा व सिकंधोपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या व सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। उर्दिहा में विकासखंड अधिकारी हरैया मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
इस बारे में कृषि विभाग के बीटीएम ओमप्रकाश ने कहा कि फाउंडेशन का बीज होता है । छुट्टा पशुओं को लेकर भी काफी चर्चा की गई। छुट्टा पशुओं से फसलों के नुकसान के बारे में लोगों ने बताया, तब कृषि विभाग के बीटीएम ओमप्रकाश ने कहा कि नीलगाय को हटाने के लिए शेर के बीट की जरूरत है । उर्दिहा गांव की कुल आबादी 1700 है , मतदाता01300 हैं 800 /545 लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है। ,150 लोगों को किसान सम्मन निधि मिल रहा है।
सिकंधोपुर गांव में सहायक विकास अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने समस्याओं से अवगत हुए, अभनपट्टी गांव की कुल आबादी 1500, मतदाताओं की संख्या 900 है , 200 लोगों को जॉब कार्ड बनाया गया है, कूल 250 लोगों को राशन मिलता है , 252 लोगों किसान सम्मन निधि का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उर्दिहा ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ,ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार सिंह, पंचायत सहायक राणा सिंह ,कृषि मनोज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका सिंह पटेल और सिकंधोपुर प्रधान नीलम यादव,पंचायत सहायक सुषमा , प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।