Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedह्रदय लाल की मौत पर बवाल, पोस्टमार्टम के रास्ते में परिजनों ने...

ह्रदय लाल की मौत पर बवाल, पोस्टमार्टम के रास्ते में परिजनों ने एंबुलेंस से शव उतारा

गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक और विवादित घटना सामने आई। ह्रदय लाल (लगभग 30 वर्ष) की मौत के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में परिजनों ने एंबुलेंस रोककर शव को उतार दिया और सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को शराब के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ह्रदय लाल पर बेरहमी से हमला किया गया था। हमलावरों ने न केवल उन्हें पीटा, बल्कि उनके पैरों की उंगलियां भी कुचल दीं। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

शादी के सिर्फ दो महीने बाद आई इस दुखद खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया। सोमवार को जब शव पोस्टमार्टम के लिए जा रहा था, तो परिजन और ग्रामीण हाईवे पर उतर आए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस से शव सड़क पर गिराया गया और उसके बाद परिजन वहीं बैठकर विरोध जताने लगे।

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments