Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedएनएच-28 पर अफरा-तफरी: सलेमगढ़ टोल से बिहार बॉर्डर तक भीषण जाम

एनएच-28 पर अफरा-तफरी: सलेमगढ़ टोल से बिहार बॉर्डर तक भीषण जाम

तेज बारिश और आंधी से गिरे पेड़ बने मुसीबत, घंटों फंसे वाहन – NHAI अधिकारी नदारद

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। तेज बारिश और आंधी ने शनिवार की सुबह कुशीनगर जिले के एनएच-28 फोरलेन पर कहर बरपा दिया। कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। हालात इतने बिगड़े कि सलेमगढ़ टोल प्लाजा से लेकर बिहार सीमा तक गाड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं।

स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टरों और अपने साधनों से रास्ता साफ करने की कोशिश शुरू की, मगर राहत कार्य में NHAI और टोल प्रबंधन के अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
राहगीरों में हताशा और नाराजगी देखने को मिल रही है। कई वाहन चालक भोजन-पानी की व्यवस्था के बिना रास्ते में फंसे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाया, तो जाम और बढ़ सकता है तथा रात तक हालात बिगड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें –देवरिया स्टेशन रोड पर गिरा पीपल का पेड़, तीन घंटे बाद भी नहीं हुई सफाई — विभाग मौन, यात्री परेशान

ये भी पढ़ें –जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ से हुई मासूमों की मौत, मध्यप्रदेश में बिक्री पर लगा बैन

ये भी भी – अबोहर में युवक की संदिग्ध मौत: झाड़ियों में मिला खुशप्रीत का शव, मुंह से निकल रही थी झाग

ये भी पढ़ें –टॉफी का लालच देकर 7 साल की बच्ची से दरिंदगी: मेरठ में आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें –“आज़ाद कश्मीर” वाले बयान से सना मीर विवादों में, सोशल मीडिया पर #PoK हुआ ट्रेंड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments