Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedसांसद चंद्रशेखर को गांव जाने से रोके जाने पर बवाल, पथराव-तोड़फोड़ में...

सांसद चंद्रशेखर को गांव जाने से रोके जाने पर बवाल, पथराव-तोड़फोड़ में 50 गिरफ्तार

उपद्रव के बाद पुलिस की सख्ती, रासुका के तहत होगी कार्रवाई

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। करछना तहसील के इसौटा गांव में रविवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के दौरे को लेकर हुए बवाल में शामिल 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी यमुना नगर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि सांसद चंद्रशेखर को सुरक्षा कारणों के चलते इसौटा गांव जाने से रोक दिया गया था। इसके विरोध में बड़ी संख्या में एकत्रित उनके समर्थकों ने पथराव और तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने पुलिस की एक गाड़ी और एक अन्य वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी यादव ने कहा कि दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी और सरकारी संपत्ति को जो क्षति पहुंची है, उसकी वसूली भी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के निवासी देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसने से मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया। इसी मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सांसद चंद्रशेखर प्रयागराज पहुंचे थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें गांव जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद उनके समर्थक उग्र हो गए और हंगामा शुरू हो गया।

फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस उपद्रवियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments