
सीवान, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कभी बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन के गढ़ के रूप में चर्चित रहे बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को एक बार फिर खूनी संघर्ष ने जिले को दहला दिया। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए इस संघर्ष में अब तक तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ, जो शुक्रवार को हिंसक रूप धारण कर गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट, धारदार हथियारों व गोलीबारी की सूचना मिली है। घटना इतनी अचानक और भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है।
इलाके में सन्नाटा, बाजार बंद
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नगर थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में दुकानें बंद हो गईं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की उपस्थिति के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है।
प्रशासन सतर्क, पुलिस बल तैनात
सीवान के एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसपी का बयान:
“स्थिति अब नियंत्रण में है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।”
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न