
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ क्षेत्र में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक परामर्श (Advisory) जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम कर्तव्य पथ स्थित नए ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर इस क्षेत्र में भारी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।
प्रभावित मार्ग- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा
कर्तव्य पथ,जनपथ,मानसिंह रोड,मौलाना आजाद रोड,राजेंद्र प्रसाद रोड,सी-हेक्सागन के आसपास की अन्य सड़के,इन मार्गों पर वाहनों के रुकने या खड़े होने पर सख्त मनाही है। यदि कोई वाहन खड़ा पाया जाता है, तो उसे जब्त कर भैरों मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट (भैरों मंदिर के पास) में भेज दिया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन,निम्न स्थानों पर मार्गों में बदलाव (Diversion) किया गया है:,मोतीलाल नेहरू प्लेस,मानसिंह रोड,जसवंत सिंह रोड,विंडसर प्लेस गोल चक्कर,दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील,यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्ग परिवर्तन का पालन करें।भीड़भाड़ से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा से जहां तक संभव हो, बचें।
कर्तव्य पथ पर हो रहे इस विशेष कार्यक्रम के चलते सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस आम नागरिकों से सहयोग की अपील करती है ताकि कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके और आम जनता को भी अनावश्यक असुविधा न हो।
More Stories
राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में मिली जमानत
रसोई में आग लगने से 6 की दर्दनाक मौत, 15 लोग झुलसे
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी