December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साकीनाका मारवाह पुल का निर्माण कार्य शीघ्र न पूरा किए जाने पर चांदीवली तालुका राकांपा (अजित पवार गुट)करेगी तीव्र आंदोलन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कोरोना के समय से ही साकीनाका साकीविहार रोड पिकनिक होटल के बगल से मारवाह रोड और मरोल मिलिट्री रोड को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। इसका कारण यह है कि मारवाह पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन इस पुल का निर्माण कार्य कछुआ रूपी चाल से चलने के कारण अभी तक पूल को नहीं बनाया जा सका है। आगामी 15 जून से मुंबई में स्कूल शुरू होने वाले हैं। ऐसे में राकांपा चांदीवली (अजित पवार गुट ) के तालुका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने धमकी दी है कि यदि स्कूल शुरू होने तक इस मार्ग को न शुरू किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार साकीविहार रोड के बगल से पिकनिक होटल के पास से जाने वाली सड़क सेवन हिल, आरे कॉलोनी और मरोल जाने के लिए वाहन चालकों और राहगीरों के लिए सीधा और सटीक रास्ता है। इस मार्ग से बेस्ट की कुछ बसों को भी चलाया जाता था। लेकिन पिछले काफी समय से मारवाह रोड के पूल का निर्माण कार्य शुरू होने से इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग के बंद होने से साकीनाका से पवई जाने वाले मार्ग पर घंटों घंटे ट्रैफिक जाम रहता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)के चांदीवली तालुका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए मनपा सड़क और पूल विभाग के उप प्रमुख अभियंता को अनेक बार पत्र दिया गया है। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए लेकिन पूल का निर्माण कार्य कछुआ रूपी चाल से चल रहा है। सुरेंद्र सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि यदि स्कूल शुरू होने तक इस मार्ग को न शुरू किया गया तो चांदीवली राकांपा (अजित पवार गुट) की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा।