
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में देश की पहली पुरुष एवं महिला कॉम्बैट नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कांम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं कांम्बैट एसोसिएशन ऑफ उड़ीसा के संयुक्त तत्वावधान में पुरी उड़ीसा में दिनांक 4 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के U13, U15 , कैडेट, जुनियर,सीनियर एवं वेटरन COMBAT GI,और COMBAT NOGI स्टाईल में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के लगभग 23 से 25 प्रदेशों के खेल प्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । उक्त के क्रम में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संजय राय”पहलवान” ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी ही कांम्बैट खेल की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा साउथ एशियन चैंपियनशिप ,एशियन चैंपियनशिप एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित किए जाएंगे। चयनित खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया ,कांम्बैट खेल एवं खिलाड़ियों के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है, इसके लिए स्कूल स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर और प्रदेश एवं देश स्तर पर हर तरह से कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कांम्बैट खेल के खिलाड़ियों को बेहतर इन्फ्राट्रक्चर उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए कांम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आफिसीयल Combatfederationofindia.in वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कांम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय राय ने उम्मीद जताई है कि देश के खेल जगत में कॉम्बैट खेल का यह सबसे बड़ा आयोजन साबित होगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस