Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरशुराम सेना के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया...

परशुराम सेना के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया चक्का जाम

मऊ(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के सराय लखंसी थाना अन्तर्गत भार गांव में हुए भानु पाण्डेय हत्याकांड पर दुःख व्यक्त करते हुए परशुराम सेना के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय ने शासन प्रशासन को फटकार लगाई। पूर्वांचल प्रभारी ने बताया कि ऐसी घटनाएं जो कि इंसानियत का गला घोंट रही है वह निश्चित ही निंदनीय और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में पीड़ित परिवार को अगर उचित न्याय नही मिलता है तो इसको प्रशासन की लापरवाही या मिलीभगत करार देना भी गलत नही होगा। इस घटना की निंदा करते हुए परशुराम सेना के सदस्यों ने पीड़ित परिवारजनों के साथ शव का पोस्टमार्टम पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में कराया।

तद्पश्चात अंतिम संस्कार के पूर्व ही परशुराम सेना के पूर्वांचल प्रभारी के नेतृत्व में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।जिसके बाद शासन प्रशासन आनन फानन में वहाँ पहुँच कर परिजनों को समझाने में में जुट गया।पर परिजन अपने मांग पर अड़े रहे। अन्तोगत्वा प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए धर पकड़ सुरु कर शव का अंतिम संस्कार कराया जा सका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments