Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत लाइन लॉस पर भड़के पावर कारपोरेशन के चेयरमैन

विद्युत लाइन लॉस पर भड़के पावर कारपोरेशन के चेयरमैन

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने जरवलरोड पावर हाउस पहुंचकर पावर हाउस का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान 37 प्रतिशत लाइन लॉस की बात पता चलने पर चेयरमैन भड़क उठे।
लाइन लास की गणित समझाते हुए स्वयं कर्मचारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को सुधार का पाठ पढ़ाया।अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज सोमवार को सुबह डीयुटी समय पर पावर हाउस जरवलरोड पहुँचे चेयरमैन ने भुगतान बिल, विभागीय योजना, विद्युत बाधित होने की जानकारी सहित अन्य पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जरवल रोड क्षेत्र में होने वाली विद्युत सप्लाई के साथ जमा होने वाले विद्युत बिल के बारे में पूछा। करीब 37 परसेंट बिजली का नुकसान होने की बात सामने आयी। इस पर चेयरमैन भड़क उठे। उन्होंने मातहतों से वजह जानने की कोशिश की लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की हर हाल में लाइन इनकमिंग के साथ भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए अधिकतम 10 से 15% लाइन लॉस ही होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान केवाईसी से संबंधित जानकारी लेने के लिए पास मौजूद केवाईसी फॉर्म पर मौजूद उपभोक्ता के नंबर पर फोन मिला कर चेयरमैन ने जानकारी हासिल की। उपभोक्ता से पूछा क्या समय से बिल मिलता है संतोषजनक उत्तर मिलने पर पास मौजूद अवर अभियंता दिनेश कुमार से प्रत्येक उपभोक्ता का समय से मीटर रीडिंग के साथ मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर से जोड़ने की सलाह दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments