वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शुक्रवार को Banaras Hindu University (BHU) के Central Library, BHU में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी अनुसार, लाइब्रेरी के ऊपरी हिस्से में पहले धुआँ दिखाई दिया, जिसके कुछ ही देर बाद आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। छात्र-कर्मचारी समेत जमकर भगदड़ मची।
ये भी पढ़ें –किसान सभा द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने की तीखी निंदा
फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। दमकल गाड़ियों की तत्परता और मशक्कत के बीच आग पर कई प्रयासों के बाद करीब 45 मिनट में नियंत्रण पाया गया। सौभाग्य रहा कि आग लगने के समय लाइब्रेरी में कम लोग मौजूद थे, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें –विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर रांची के कई इलाकों में निषेधाज्ञा
प्रारंभिक अंदेशा है कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट रहा होगा। वहीं, लाइब्रेरी के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि धुआँ दिखाई देने के कुछ ही पलों बाद आग भड़क गई थी।
ये भी पढ़ें –सिकंदरपुर में बोलेरो–कंबाइन की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
हालाँकि शारीरिक चोट का कोई मामला नहीं आया, लेकिन आग की चपेट में कुछ फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य कीमती दस्तावेज हो सकते हैं — जिनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। लाइब्रेरी प्रशासन ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
