लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव अमित सिंह (IRRS) को केंद्र सरकार द्वारा उनके डेपुटेशन कार्यकाल को विस्तार दे दिया गया है। यह विस्तार 27 मार्च 2027 तक के लिए स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अमित सिंह भारतीय रेलवे सेवा (Indian Railway Railway Service – IRRS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश शासन में मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के पद पर तैनात हैं। वे अपनी कार्यशैली, प्रशासनिक कुशलता और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय दक्षता और पारदर्शिता देखने को मिली है।
जानकारों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सचिव अमित सिंह की बेहतर समन्वयशीलता और प्रशासनिक तालमेल को देखते हुए यह एक्सटेंशन दिया गया है। इस निर्णय से राज्य सरकार को प्रशासनिक स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।
यह एक्सटेंशन ऐसे समय में मिला है जब प्रदेश में कई बड़े योजनात्मक व रणनीतिक कार्यों को गति देने की जरूरत है। ऐसे में अमित सिंह जैसे अनुभवी अधिकारी की भूमिका और अधिक अहम हो जाती है।
More Stories
नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा पदभार किए ग्रहण
खण्ड विकास कार्यालय पयागपुर में नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण, विशाल भंडारे का आयोजन
नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम — SSB ने 17 बोरी खाद और 3 साइकिल जब्त