November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने बैठक ले की योजनाओं की समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र द्वारा समस्त प्रकार के सामाजिक पेंशन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना के प्रगति की समीक्षा आनलाईन बैठक कर की गयी जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण प्रतिभागी रहे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल 2022 को कुल 19906 दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थी पात्र थे जिसमें 480 लाभार्थियों को सत्यापनोपरान्त मृतक पाया गया कुल 706 नये आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सभी स्वीकृत हो गये है इस प्रकार कुल 20132 लाभार्थी वर्तमान में पेंशन पाने हेतु पात्र हैं जिनके सापेक्ष कुल 18924 लाभार्थियों की आधार सीडिंग करायी जा चुकी है। निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत लाभार्थियों का अधार सीडिंग कराया जाय। निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल विकास खण्डों से कुल 18 आवेदन तथा नगर पंचायत/नगर पालिकाओं से कुल 54 आवेदन लम्बित हैं। निर्देशित किया गया कि अपनी पेन्डेन्सी तत्काल समाप्त की जाय। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कुल 44479 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 44446 आवेदन पत्रों को फारवर्ड किया गया है एवं 33 आवेदन पत्र अवशेष हें जिन्हे अविलम्ब फारवर्ड कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 348 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह का आयोेजन किया जाना है अतः इसकी पूर्व औपचारिकतायें व तैयारियां पूर्ण कर लें। वृद्धा पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्डों के कुल लक्ष्य 78401 के सापेक्ष 75558 लाभार्थियों का अधार सत्यापन हो चुका है जो 96.37 प्रतिशत है। 2843 लाभार्थियों का प्रमाणीकरण अवशेष हैं इसी प्रकार नगर पालिका/नगर पंचायत में कुल 81327 लक्ष्य के सापेक्ष 77795 लाभार्थियों का अधार सत्यापन हो चुका है जो 95.66 प्रतिशत है एवं 3532 लाभार्थी अवशेष हैं। निर्देशित किया गया कि अविलम्ब शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराया जाय।
प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) में कुल 3883 स्वीकृत लक्ष्य के सापेक्ष 2555 आर्डरसीट की गयी है तथा 1278 अवशेष है। प्रथम सिग्नेचरी द्वारा 2539 तथा द्वितीय सिग्नेचरी द्वारा 2447 आवेदन किया गया है कुल 1991 क्रेडिट प्रगति है तथा कुल 456 अवशेष हैं। उक्त को अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आंगनबाडी केन्द्र भवनों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-21 के 52 भवनों के लक्ष्य के सापेक्ष 14 पर तथा इस वित्तीय वर्ष के 13 भवनों के लक्ष्य के सापेक्ष 12 भवनों पर कुछ कार्य अवशेष है। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर उक्त कार्य पूर्ण कराते हुए इसे विभाग को हैण्डओवर कराया जाय। बैठक में समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी जुड़े रहे।